मैनपुरी, मार्च 19 -- फसल देखने जा रहे किसान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो युवकों को नामजद किया है। हालांकि अभी पीड़ित का उपचार सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्हें गोली मारी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कुम्हौल निवासी योगेश कुमार पुत्र रामचंद्र कश्यप ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च की शाम करीब 5:30 बजे खेत में मक्का की फसल को देखने जा रहे थे। रास्ते में कुम्हौल तिराहे पर बलराम सिंह पुत्र महावीर सिंह यादव निवासी परतापुर ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली उनके पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां उनका ...