लखनऊ, फरवरी 6 -- गुड़ंबा पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमले के दो आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। कल्याणपुर निवासी अनूप श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते एक फरवरी को बेटा रिषभ श्रीवास्तव अपने दोस्तों के साथ टहलने गया था। इस बीच किसी बात को लेकर रिषभ व उसके दोस्तों पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। इंस्पेक्टर गुड़ंबा के मुताबिक इस मामले में आदिलनगर निवासी शाहिबे आलम व एक किशोर को पकड़ा गया है। किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...