रामनगर, दिसम्बर 4 -- रामनगर। ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी क्षेत्र में बुजुर्ग पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते माह ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी निवासी शकील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि ग्राम शक्तिनगर में जैद, अरमान और नाजिश जश्ने ईद मिलादुन्नबी से कुछ दिन पहले बिना नम्बर के ट्रैक्टर में डीजे लगाकर मोहल्ले में दिन-रात घूम रहे थे। उनके पिता अब्दुल कदीर ने जैद व अरमान को अपने घर के सामने रोक कर इसका विरोध किया। आरोपियों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया था। एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी क्षेत्र निवासी नाजिश को रामनगर के शिलालपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...