शामली, मई 8 -- शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लाए युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू बरामद किया है। गत 21 अप्रैल को वादिया स्वाति पुत्री रामफल निवासी मौहल्ला बड़ी आल बैंड मार्किट नें अपने भाई सन्नी पर अभियुक्त आलोक पुत्र श्यामलाल निवासी मौहल्ला सती वाला मन्दिर द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रुप से घायल करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपी युवक द्वारा 24 अप्रैल को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद विवेचनाक्रम में जिला कारागार मुजफ्फरनगर जाकर अभियुक्त आलोक उपरोक्त से पूछताछ की गयी। इसी क्रम में माननीय न्यायालय से उपरोक्त अभियुक्त की पीसीआर प्राप्त कर अभियुक्त आलोक उपरोक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू बर...