बरेली, जनवरी 4 -- मकान खाली कराने की रंजिश में चचेरे-तहेरे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी बुखारपुरा निवासी रिजवान उर्फ शैफी को बारादरी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि किराये का मकान खाली कराने को लेकर बुखारपुरा में रहने वाली अमरीन के परिवार से शाकिर का विवाद हुआ था। इस पर गुरुवार दोपहर शाकिर अली ने अपने बेटे अदनान और भतीजे रिजवान उर्फ शैफी के साथ उनके भाई खालिद और चचेरे भाई आसिफ पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। रिजवान को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया है। शाकिर और अदनान की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...