लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- सिंगाही। शराब के नशे में धुत अपने बेटे के साथ एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इससे उसका सिर फट गया। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता और बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके एक आरोपी को जेल भेज दिया है। सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगहा खुर्द गांव के शिवप्रसाद के लड़के आकाश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी मां जुगरा घर में थी। तभी पड़ोसी विनीत अपने पिता सिटई शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसकर अपशब्द कहने लगे। घरवालों के वजह पूछने पर उन्होंने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आई उसकी मां के सिर पर विनीत ने लाठी मार दी जिससे उनका सिर फट गया। पुलिस ने उनको निघासन सीएचसी भेजा। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि पिता और बेटे के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी विनीत को जे...