देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के बरियार बांधी निवासी रवि कुमार रजक ने थाना में आवेदन देकर एक नामजद पंद्रह अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार वह अपने घर के पास था, उसी वक्त आरोपी संजय राउत अपने साथ कई महिला व पुरुष के साथ पहुंचा। सभी डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं। साथ आये कई लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी घरवालों को होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...