मधुबनी, मई 23 -- मधुबनी/रहिका। रहिका थाना क्षेत्र के सौराठ गांव में हुई जानलेवा हमले की घटना को लेकर रहिका थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। संजिला देवी के बयान पर गांव के ही प्रभु पासवान, सुभाष, विमला देवी, संगीता देवी सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वह बहन के साथ काम कर रही थी, इसी दौरान सभी आरोपित पुरानी रंजीश को लेकर लाठी, डंडा ,लोहे का रड व खंती से लैश होकर दरवाजा पर आया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी आरोपित जान मारने के नियत से खंती से जानलेवा हमले कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना कि सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...