प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- कुंडा, संवाददाता। युवक पर जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीसरे दिन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। हथिगवां थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव निवासी मंगरे सरोज का 24 वर्षीय बेटा शनि सरोज 17 नवम्बर की देर शाम कोतवाली के नई बाजार शराब ठेके के पास सड़क किनारे खड़ा था। आरोप है तभी दिलेरगंज गांव निवासी नितिन मौर्य बाइक से पहुंचा, गाली गलौच करने लगा, विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु की। बुधवार को दरोगा धर्मेंद्र कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ आरोपी को मोती का पुरवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू नई बाजार ठेके के पीछे से बरामद किया। विधिक...