सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाने की पुलिस ने बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने सोनू पाण्डेय उर्फ उमापति पाण्डेय निवासी ग्राम किशनागरपुर, थाना दोस्तपुर को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह यादव एवं हेड कांस्टेबल रामआशीष कुशवाहा शामिल रहे। गौरतलब है कि बीते 5 जुलाई को किशनागरपुर गाँव में हुए बच्चों के विवाद के बाद दो भाइयों पर हुए जानलेवा हमले से जुड़ा है। पीड़ित राना ने आरोप लगाया था कि बच्चों के मामूली विवाद को लेकर सोनू पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, प्रदीप और संदीप ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया था। इस हमले में राना गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका हाथ टूट गया था।

हिंद...