चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तरतरा गांव में बीते मंगलवार को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने तिरला निवासी 32 वर्षीय विनोद मिंज को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने 40 वर्षीय पीड़ित प्रेमनाथ महतो के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी विनोद मिंज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना को लेकर प्रेमनाथ महतो द्वारा दिए गए शिकायत के अनुसार बीते मंगलवार को तरतरा गांव के खेल मैदान में फुटबॉल का मैच चल रहा था। विनोद मिंज मैदान में कुछ युवकों से लड़ाई करने व बोतल फोड़ कर धमकी देने लगा। इसी दौरान प्रेम नाथ और कुछ लोग उसे समझाने पहुंचे तो विनोद ने कांच के बोतल से प्रेमनाथ पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां बचने के क्रम में प्रेम नाथ के बांए हाथ का एक अंगुली कट गया। पुलिस ने प्रेमनाथ को इलाज के लिए मनोह...