सुल्तानपुर, जून 23 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज पुलिस ने सोमवार को जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस ने जानलेवा हमले में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया है। गोसाईगंज के पिपरा निवासी हरिद्वार वर्मा की जयसिंहपुर-इटकौली रोड पर किराने की दुकान है। रविवार रात करीब साढे़ आठ बजे वह दुकान बंद करने जा रहा था, तभी तीन बाइक से छह लोग उसकी दुकान पर आ धमके। चाकू से हमलाकर आरोपित फरार हो गए। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने दौलतपुर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ किशन मिश्रा और पांच अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे अपराध निरीक्षक अखिलेश सिंह,उपनिरीक्षक भारत सिंह, हेडकांस्टेबल महेश पाण्डेय और कांस्टेबल अनीश कटियार की टीम ने नामजद आरोपी को जोली ...