प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के तकिया माघी गांव निवासी मेहंदी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 मई को उसके घर पर उसके रिश्तेदार शकील हसन निवासी सैफाबाद रसूलपुर निंदूरा हथिगवां आए थे। शाम को वह नमाज पढ़ने जा रहे थे, तभी रंजिश में गांव के ही कुछ गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। घर के बाहर खड़ी बुलट बाइक को तोड़ने लगे। रिश्तेदार शकील हसन ने विरोध किया तो उन पर भी हमला कर हाथ तोड़ दिया। नल में लगी मोटर तोड़ दिया। यूपी 112 को फोन किया और पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पीड़ित मेहंदी हसन की तहरीर पर पुलिस ने अमीन, सददाम, वकील, जुनैद उर्फ सोनू, आफताब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...