गोरखपुर, नवम्बर 21 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के सखरूवां गांव में आरसीसी सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में मारपीट के आरोपित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित काली प्रसाद गौड़ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बजरंगी गौड़ और रोहित गौड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। सखरुवां गांव निवासी काली प्रसाद गौड़ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2 नवंबर की शाम करीब चार बजे उनके दरवाजे के सामने आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। यह कार्य उनके पट्टीदार तेजू गौड़ की देखरेख में हो रहा था। आरोप है कि अचानक तेजू गौड़ ने रास्ते की दिशा बदलने की बात कही, जिस पर काली प्रसाद ने पहले अपने दरवाजे के सामने का रास्ता पूरा करने की मांग की। इसी बात पर तेजू गौड़, बजरंगी...