गोंडा, जुलाई 22 -- गोंडा। नगर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। आरोपीयो ने पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी गर्द रस्सी से कस कर जान से मारने की कोशिश की थी। थाना इटियाथोक के शुकुलपुरवा बेलवा करमडीह निवासी मनमोहन शुक्ला पुत्र घनश्याम शुक्ला ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है रविवार रात वह अपनी मेडिकल की दुकान बन्द करके घर लौट रहे था। इसी दौरान आरोपियों ने कि एक राय होकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है जान से मारने की नीयत से गले में रस्सी का फंदा डालकर मारने की कोशिश की। उसके बाद जमकर मारा पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले में नगर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त वांछित आरोपी मोहम्मद सफी पुत्र मो युनुस निवासी दयानन्दनगर उतरौला रोड़ को शहर के राधाकुण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गय...