गोपालगंज, अक्टूबर 24 -- भोरे। स्थानीय थाने के खरपकवां गांव में गत बुधवार को चाकू से जानलेवा हमलाकर युवक को घायल कर दिया गया। घायल युवक गांव का श्रवण कुमार साह है। मामले में उसी गांव के अमन साह, उनके भाई रिशु साह तथा मां पुष्पा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह श्रवण अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपितों ने चाकू और साबल से हमलाकर घायल कर दिया। ------ मां -बेटे को मारपीटकर मंगलसूत्र छीना, प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के खरपकवां गांव में गत शुक्रवार को खेत में लगे हरा पेड़ को काटने से मना करने पर मांञ बेटे को मारपीटकर मंगलसूत्र छीन लिया गया। मामले को लेकर उसी गांव के श्रवण कुमार साह, सुनील कुमार साह तथा रेखा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के श्रीराम गोंड के खेत म...