प्रयागराज, अप्रैल 8 -- हाईकोर्ट के समीप पोलो ग्राउंड के पास पांच अप्रैल को बाइक सवार शिव हेला व रिषभ पर जानलेवा हमला करने वालों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से दो तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 10 महीने पहले राज वाल्मिकी के घर पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला किया था। राज वाल्मिकी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही थी। दोनों गुट में लंबे समय से तनाव है। बीते पांच अप्रैल को दोनों गुट पोलो ग्राउंड के समीप आमने-सामने आ गए। जहां मारपीट के दौरान शिव व रिषम के सिर पर डंडे व तमंचे की मुठिया से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया गया था। घायल के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मंगलवार को पोलो ...