हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली पुलिस ने रिलायंस रोड पर बाइक से सवार होकर नौकरी करने जा रहे चचेर भाई समेत युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले फरार मुख्य आरोपी गांव खेड़ा निवासी गौरव को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव सिखेड़ा निवासी नीरज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते शुक्रवार को चचेरे भाई अनुज और दोस्त जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी निखिल के साथ बाइक से सवार होकर कंपनी में नौकरी करने जा रहे थे। जैसे ही रिलायंस रोड पर पहुंचे तो रास्ते में गौरव ने अपने 10 से 12 साथियों के साथ मिलकर रोक लिया और गाली गलौज करने लगा था। उनका विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मि...