नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्र.सं। क्राइम ब्रांच ने वजीराबाद में कहासुनी के बाद युवक पर जानलेवा हमला कर फरार हुए बदमाश को द्वारका से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी समीर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि समीर द्वारका इलाके में छिपा है। टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में समीर ने बताया कि झगड़े के दौरान उसने युवक पर हमला किया था। वह 10वीं तक पढ़ा है और ज्वेलरी बॉक्स बनाने का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...