इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। बसरेहर लालपुरा गांव निवासी अनीता देवी ने थाने में तहरीर दी। उसमें बताया कि 7 जनवरी की सुबह पति राजेश गोबर डालने घर से बाहर जा रहा था। तभी गांव के वंशलाल, विनोद, रुस्तम सिंह और ऋषभ जिनसे पुरानी रंजिश हैं। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, तमंचा और डंडों से पति पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ससुर इंदल सिंह, देवर संजू और वह बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। इसी दौरान रुस्तम सिंह ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...