लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- घूर डालने को लेकर चल रहे मनमुटाव में एक पक्ष ने अकेला पाकर दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि घायल का इलाज चल रहा है। मामला थाना क्षेत्र के परसेहरा बुजुर्ग गांव का है। यहां के निवासी शमीउद्दीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जब वह कूड़ा डालने जा रहा था तो पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही सत्तार अली, सफीक, कलीम और अनवर ने लाठी डंडा हंसिया गड़ासा लेकर हमला कर दिया। जिससे उसको सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मृकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश को जा रही ...