भदोही, दिसम्बर 14 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी अवनीश दूबे ने रविवार को थाने में तहरीर देकर विपक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले की निष्पक्षता से जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि हमला से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। चौरी थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं घसकरी निवासी कमलाकांत दूबे की मृत्यु पर चहकारी देने जा रहा था। इस बीच जोगीपुर स्थित भट्टा पर विपक्ष द्वारा हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। ऐसे में पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। जबकि कुछ साथियों को चोट आई है। ऐसे में ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...