चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा। तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने जानलेवा मारपीट करने वाले आरोपी मझगांव निवासी अजीम अख्तर को 7 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसके खिलाफ 2018 में मझगांव थाना में जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था। अदालत को अजीम अख्तर के खिलाफ जानलेवा मारपीट करने का साक्ष्य मिल जाने से 7 साल की सजा सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...