बहराइच, अगस्त 5 -- बाबागंज। ब्लाक नवाबगंज के ग्राम पंचायत खैरहनिया-बंजरिया गांव के बीच बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। इस पुलिया से होकर लखैया, निरहू गांव, दर्जिन गांव होते हुए बरवलिया जमोग बाजार तक सहित दो दर्जन गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं। शुभम त्रिपाठी, धनीराम, रिंकू, अरुण तिवारी, कलामुद्दीन आदि ने बताया कि ग्रामीण इस पुलिया की मरम्मत कराने के लिए संबंधित विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आए दिन लोग इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। टूटी पुलिया कभी भी रात में आने-जाने वाले बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...