प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- लालगंज। मारपीट और जानलेवा धमकी को लेकर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के कुसौली गांव निवासी सुशील यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रंजिश को लेकर बीती 21 मई की शाम राजापुर निवासी आशीष विश्वकर्मा अपने साथी राजा पांडेय, रवि गुप्ता, नीरज विश्वकर्मा व पूरे बक्शी निवासी निखिल सिंह के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के पिता व पीड़ित को मारापीटा। शोर सुनकर परिवार के लोगों को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...