देवघर, मई 25 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मचवाटांड़ गांव निवासी इंद्राणी देवी ने रूपम पंडित, रूपेश पंडित, ऋतिक पंडित, सुरेश पंडित, मेगनी देवी और राखी देवी पर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जानलेवा धमकी देने की शिकायत मधुपुर थाने में की है। इंद्राणी देवी ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि वह अपने बारी से बांस कटवाने गई थी। लौटने के क्रम में सभी नामजद गाली गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दिए। सभी व्यक्ति झगड़ा करने के लिए घर तक आ गया। यह देखकर मैं अपने पति बृजनंदन दास को पड़कर घर ले आई। पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...