अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम सुलीन सिंह के निर्देश पर नशा उन्मूलन पर शिविर का आयोजन हुआ। जिला कारागार में आयोजित जागरूकता शिविर में बन्दियों को मिलने वाली सहायता के बारे में बताया गया। नशे से मुक्ति की सलाह और विधिक साक्षरता अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्त के साथ जेलर नरेश कुमार, डिप्टी जेलर तेजवीर सिंह व सूर्यभान सरोज ने की। विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज व प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्त ने कहा कि तम्बाकू का नशा एक धीमा जहर है। तम्बाकू सेवन करने वाले को धीरे-धीरे मौत के मुंह में धकेलता है। शौक में तम्बाकू का सेवन जल्द ही लत बन जाता है और तब नशा आनन्द प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि लोग न चाहते हु...