पिथौरागढ़, जुलाई 7 -- थल। पांखू से कोटमन्या जाने वाले मोटर मार्ग में देवीगाड़ के उफान में होने के कारण आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांखू से लगभग दो किमी दूर देवीगाड़ में बना काजवे बरसात के दिनों में आम लोगों के लिए जानलेवा हो जाता है। इस सड़क में पिछले पांच साल से अब तक गाड़ की चपेट में आने से पांच लोगों की जान जा चुकी है। पांखू निवासी लक्ष्मण सिंह कार्की ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से पुल बनाने की मांग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...