गोरखपुर, जुलाई 30 -- महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के चौतिसा गांव निवासी राजकुमार शाही की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित राजकुमार शाही ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व मेरे चाचा के लड़के से कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। उसी सिलसिले में समझौता कराने के लिए टाड़ा गांव के सिद्धार्थ तिवारी ने फोन कर सिधुआपार स्थित कोचिंग सेंटर के पास बुलाया। घर के लड़कों के साथ वहां पहुंचा तो वहा सिद्धार्थ के साथ मौजूद शिवांश, कमल पंडित, अजित यादव व तीन अन्य लोग गाली देने लगे, मना करने पर असलहा निकाल कर जमीन पर फायर कर दिए। हमलोग जान बचाकर भाग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...