दरभंगा, जुलाई 18 -- दरभंगा। भारतीय रेलवे मिथिला के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर मिथिया क्षेत्र में जानकी सर्किट बनाने की संभावनाओं पर पहल कर रही है। इसके माध्यम से पूरे मिथिला क्षेत्र में रेलवे कॉरिडोर के माध्यम से इन धार्मिक तथा ऐतिहासिक धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों को विकसित किया जाएगा। ये बातें दरभंगा सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की गुरुवार को संपन्न बैठक में इस मामले में अपने सुझाव रखने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि जानकी सर्किट को मिथिला क्षेत्र में रेलवे कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाएगा। इसमें सीतामढ़ी में मां जानकी स्थान, दरभंगा में मां श्यामा माई स्थान, अहिल्यास्थान, बिस्फी में कवि कोकिल विद्यापति डीह, विश्व कवि कालिदास को ज्ञान देने वाली चर्चित सिद्ध...