दरभंगा, मई 4 -- दरभंगा। मैथिली लोक संस्कृति मंच, लहेरियासराय अपने बंगाली टोला स्थित कार्यालय में छह से लेकर 12 मई तक जानकी प्राकट्योत्सव मनाएगा। 11 मई को 'श्रीराम कथा में जानकी तत्व पर विमर्श होगा। राम जानकी सम्बन्धित गायन होगा। प्रो. उदय शंकर मिश्र ने कहा कि विद्यापति की जन्मभूमि और कर्मभूमि विस्फी के विधायक ने मिथिला राज्य आन्दोलन को कलंकित करने का प्रयास किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...