मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर में मंगलवार को जानकी नवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। मंदिर के सचिव राजू कुमार राज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जानकी नवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पूजा में पूर्व पुजारी किशोरी शरण दास भी मौजूद रहे। हनुमान प्रेम मंदिर के वर्तमान पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार, मिथिला नरेश राजा जनक एक दिन खेत में हल चला रहे थे। तभी उन्हें भूमि के गर्भ से एक कन्या प्राप्त हुई। वह कन्या कोई साधारण बालिका नहीं थीं, बल्कि भूमिपुत्री थीं - धरती माता की संतान। राजा जनक ने उस कन्या को अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया और उसका नाम रखा सीता। चूंकि वे हल की नोंक (सीता) से...