दरभंगा, मई 4 -- दरभंगा। धरती पुत्री मां जानकी का प्राकट्य दिवस विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में छह मई को धूमधाम से मनाया जायेगा। संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में प्रात: काल माता जानकी की प्रतिमा की शास्त्रीय विधि से पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद मैथिली दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। आयोजन की चल रही तैयारियों के बाबत महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि संस्थान कई दशकों से जानकी नवमी का आयोजन करता आ रहा है। बीते एक दशक से अधिक समय से मूर्ति पूजा भी की जा रही है। अमेरिका, जर्मनी, कैलिफोर्निया, रूस आदि देशों में भी मिथिलावासी जानकी नवमी का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के जानकी नवमी समारोह में संस्थान के संरक्षक द्वय क्रमश: लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्र...