लखनऊ, मार्च 17 -- लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार के निवासियों की सुविधा के लिए जानकीपुरम विस्तार के किसी भी उपयुक्त स्थान पर डाकघर खोला जाए। यह मांग करते हुए जानकीपुरम विस्तार संयुक्त् कल्याण महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पाण्डेय ने प्रधान डाकघर के सक्षम अधिकारी को पत्र लिखा है। कहा कि वर्तमान में एकेटीयू परिसर में चल रहे डाकघर की बदहाली व बगैर जनसुविधा ( ना पानी , ना शौचालय ,ना ही ग्राहकों को बैठने की उचित व्यवस्था) के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। वहां कर्माचारियों की कमी लगातार बनी रहती है। एकेटीयू कैम्पस से होकर डाकघर जाने के दौरान गार्डो की टोका टाकी से भी स्थानीय निवासी परेशान होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...