लखनऊ, अगस्त 27 -- जानकीपुरम विस्तार में डायरिया का कहर जारी है। डायरिया पीड़ित एक और किशोरी की सांसें थम गईं। इलाके में कई और लोग डायरिया की चपेट में हैं। लगातार मौतों पर स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इलाज की सुविधाएं कठघरे में आ रही हैं। किरकिरी के बाद सीएमओ ने गुरुवार को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया। जानकीपुरम विस्तार निवासी 12 वर्षीय सरिता बीते गुरुवार से बीमार थी। मूल रूप से बलिया निवासी उमाशंकर सिंह सेक्टर-8 में परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहते हैं। तबीयत खराब होने पर परिवारीजनों ने पहले स्थानीय डॉक्टर की सलाह ली। हालत गंभीर होने पर किशोरी को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया पर तबीयत में सुधार नहीं हुआ। नाजुक हाल में डायरिया पीड़िता को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इम...