लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम के ट्रॉमा सेंटर का विस्तार किया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर में नए विभाग खुलेंगे। ट्रॉमा विस्तार का प्रस्ताव सीएमओ कार्यालय भेजा जा चुका है। अब सीएमओ कार्यालय से प्रस्ताव स्वास्थ्य मुख्यालय और शासन स्तर पर भेजा जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 50 बेड के जानकीपुरम के ट्रॉमा सेंटर की नींव रखी थी। फिलहाल अभी ट्रॉमा सेंटर में 20 बेड पर मरीजों को भर्ती करके इलाज मुहैया कराया जा रहा है। वर्तमान में ट्रॉमा में सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। यह डॉक्टर रोजाना ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों को इलाज दे रहे हैं। आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी विभाग की ओर से ओटी का संचालन करके मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। बीकेटी साढ़ामऊ आरएसएम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा का कहना है कि जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में मरीजो...