पाकुड़, जनवरी 28 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के फरसा पंचायत भवन के निकट 27वां वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका फाइल मैच सोमवार को खेला गया। फाइनल मैच जानकीनगर व उदितनारायणपुर के बीच खेला गया। जानकीनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं उदितनाराणपुर को क्षेत्ररक्षण का आमंत्रण किया। फाइनल मैच छह-छह ओवर का खेला गया। जानकीनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाया। वहीं उदितनाराणपुर को 66 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन जानकीनगर की टीम ने उदितनाराणपुर को दो रन से हरा दिया। खेल अध्यक्ष गुलाम रसूल, पंचायत समिति सदस्य पलास शेख ने विजेता टीम को 18 हजार रुपया एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को 15 ह...