लखीसराय, जनवरी 16 -- चानन। जानकीडीह पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव द्वारा एक लॉट चावल यानी 580 बोरा चावल एसएफसी बाजार समिति को भेजा गया। जिले में यह पहला पैक्स अध्यक्ष था, जो पहले लॉट का धान खरीदकर चावल भेजा गया। पैक्स अध्यक्ष मिथिलेष यादव ने कहा कि सरकार के सभी गाइड लाइन का पालन पैक्सअध्यक्षों द्वारा किया जा रहा है। हालांकि टारगेट कम मिलने से किसानों को धान देने में ज्यादा दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...