अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ स्पोर्ट्स हब द्वारा आयोजित एएसएच लिटिल चैंप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। डॉ. डीएस महरवाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैदान पर दो मैच हुए। पहली पारी में जादौन राइडर्स ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। जादौन राइडर ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मास्टर स्टॉक की टीम ने सभी विकेट खोकर 64 रन बनाए। राइडर ने दो विकेट खोकर 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहित सागर 27 और आर्यन ने 13 रन बनाए। मास्टर स्ट्रोक की तरफ से लक्ष्य गुप्ता ने 16 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी पारी में केडीसीए व जेडीएस क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच हुआ जिसमें केडीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 25 ओवर में 170 रन बनाए, जिसमें कुशाल ने 44 रन व राजदीप ने 15 रनों का योगदान दिया। जेडीएस के ...