मुरादाबाद, फरवरी 17 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खय्या खद्दर में जादू टोना करने के शक में ग्रामीणों ने मां-बेटे और बेटी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण करवाकर मां-बेटी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता शायदा पत्नी अशफाक का कहना है कि रविवार को बेटी फरजाना खेत से पशुओं का चारा लेने जा रही थी। गांव के इशहाक, सद्दाम, मैंजहां और अनस ने बेटी को रास्ते में रोककर कहा तेरी मां हमारे घर जादू टोना कराती रहती है और यह कहकर मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर मचने पर बेटे मुर्तजा को साथ लेकर बेटी को बचाने गई तो चारों लोगो ने तीनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...