प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज संवाददाता। संस्कृति विभाग की ओर से सिविल लाइंस में सजे मंच पर सोमवार को जादूगर रविंद्र केसरवानी गोगा जादूगर ने अपने जादू के खेल के जरिए गंगा स्वच्छता, शौचालय का उपयोग और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया। इस दौरान जादूगर गोगा ने अपने खाली हाथों से आग जलाकर कबूतर बनाकर लोगों को आश्चर्य कर दिया। इसके अलावा गंगा मैया को पतित पावनी बताते हुए थोड़ा सा जल लेकर श्रद्धालुओं के ऊपर फेंका तो वह फूल बन गया। दर्शकों ने जादूगर की कला की खूब सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...