श्रीनगर, नवम्बर 6 -- बैकुंठ चतुर्दशी मेले की दूसरी संध्या पर ख्यातिप्राप्त जादूगर एनसी सरकार के अद्भुत करतबों ने आवास विकास मैदान स्थित पांडाल में दर्शकों को रोमांचित किया। एन.सी. सरकार ने अपने जादू शो की शुरुआत साधारण प्रतीत होने वाले कुछ छोटे करतबों से की। उन्होंने हवा में रूमाल को कबूतर बना दिया, तो कभी खाली डिब्बे से फूलों की बारिश कर डाली। इस दौरान बच्चों की तालियों और हंसी से पूरा पंडाल गूंज उठा। उनकी तेज़ हाथ की सफाई, रहस्यमय ट्रिक्स और मंच पर नियंत्रित रोशनी व संगीत ने शो को रोमांचक बना दिया। बड़ों के लिए प्रस्तुत की गई मानसिक जादू (माइंड-रीडिंग) की एक्ट ने सभी को चौंका दिया। मौके पर मेयर आरती भंडारी, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सीओ अनुज कुमार, डॉ रचित गर्ग, डॉ दिग्पाल दत्त, रमेश रमोला, नरेंद्र रावत, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...