फतेहपुर, अक्टूबर 12 -- मलवा। थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव में शनिवार शाम दो पक्षों में जमकर कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। देखते ही देखते मामला जातीय संघर्ष की ओर बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान हवाई फायरिंग होने लगी। दो राउंड हवाई फायरिंग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण जान बचा इधर-उधर भागने लगे। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन झगड़े के दौरान तमंचे की बट से एक युवक का सिर फट गया। विवाद की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव पहुंचा है। चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कई आरोपी फरार हो गए हैं। गांव निवासी 20 वर्षीय अनुज उर्फ कपूरे घर के बाहर बैठा था। तभी दूसरी बिरादरी के एक युवक से किसी बात को लेकर कहासनुी होने लगी। मामला जातीय विवाद तक पहुंच गया। दोनों तरफ से कई लोग निकल आये। बात...