पलामू, सितम्बर 18 -- मेदिनीनगर। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) नेता अभिषेक राज कहा है कि सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ जातीय भेदभाव की जा रही है। कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों के साथ जातीय आधार पर अमर्यादित व्यवहार करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है जो चिंताजनक और निंदनीय है। ऐसी घटनाओं से लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों पर गहरी चोट पहुंचती है। आरोपित शिक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ त्वरित जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। अगले सात दिनों के अंदर मांग पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...