बुलंदशहर, मई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जुनेदपुर में जातीय बोर्ड लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो दिन पूर्व प्रशासन ने बोर्ड को हटवा दिया था। जिसके चलते एक पक्ष द्वारा बुधवार को पंचायत आयोजित की जा रही थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और बोर्ड गाड़ने के लिए पंचायत आयोजित करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। गांव जुनेदपुर के मुख्य मार्ग पर अहीर रेजिमेंट हक हमारा यदुवंशी गांव का बोर्ड एक पक्ष द्वारा लगा दिया गया। बताया जाता है कि जिसका विरोध गांव में रहने वाले दूसरे समाज के लोगो द्वारा जताया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अफसरों ने विवाद सुलझाने की कोशिश की थी। विवाद सुलझाने के लिए पूर्व में पुलिस ने बोर्ड को उखड़वा दिया था। प्रशासन की रोक के बाद भी पुनः बोर्ड गाड़ने के लिए गांव में पंचायत आयोजित की...