आरा, मई 2 -- -पटना जाने के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा का किया गया स्वागत बिहिया। निज संवाददाता रोहतास जिले से एक कार्यक्रम में गुरुवार को पटना जाने के क्रम में बिहिया पावर सब स्टेशन के समीप रालोमो प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण सिंह और जदयू नेता लाल बहादुर महतो के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए घटक के सभी दलों की ओर से कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एनडीए घटक के साथियों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया हूं। कहा कि जातीय जनगणना से देश के सभी लोगों के हक और अधिकार के साथ न्याय होगा। बिहार चुनाव में नेता और नेतृत्व के सवाल पर श्र...