बरेली, मई 4 -- नवाबगंज। जातीय जनगणना कराए जाने के प्रधानंमंत्री के फैसले से भाजपाई गदगद हैं। जिसे लेकर शनिवार को भाजपाईयों ने एक कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। विधायक डा. एमपी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक डा. एमपी आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहस का परिचय देते हुए जातीय जनगणना कराए जाने का फैसला लेकर देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने का काम किया है। जातीय जनगणना कराने से अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर मिलेगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जातीय जनगणना का फैसला पिछड़े वर्...