वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देश के इतिहास में यह सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा फैसला है। 140 करोड जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है। सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराई। जब एक गरीब मां बाप का बेटा अति पिछड़े वर्ग से आने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गये, तब राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को मुद्दा बनाया, ढोंग कराया, जनता को गुमराह किया और झूठ बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठ फैलाकर सत्ता की मलाई खाना चाहते थे। लेकिन सत्ता में पहुंचने के बाद समाज की भलाई के लिए कोई काम करता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। राहुल गांधी ...