वाराणसी, मई 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले पर शनिवार को कांग्रेस ने आभार यात्रा निकालकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद कहा। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित इस यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लाख विरोध के बावजूद आखिरकार केंद्र सरकार को गरीबों, दलितों और मजलूमों का हक देना पड़ा। यात्रा का शुभारंभ नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर हुआ। यहां से मिंट हाउस, वरुणा पुल होते हुए यात्रा कचहरी चौराहे पर पहुंची और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सरकार को झुका दिया। जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के साथ इस देश के हर उस व्यक्ति की...