कानपुर, मई 2 -- कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए जातीय जनगणना के फैसले को लेकर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित की अगुवाई में आतिशबाजी कर मिठाई का वितरण किया गया। अनिल दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार ने जातिगत जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक फैसला आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक रूप से पिछड़ी जातियों के उत्थान और अंत्योदय की मूल भावना को बल प्रदान करेगा। यहां पूर्व महापौर रविंद्र पाटनी, दीपू पांडे, सुनील बजाज, उमेश निगम, अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, शिवांग मिश्र, रंजीता पाठक, सीमा, अनुराग शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...